एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके दी। राधिका ने 2012 में ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। दरअसल, राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वह लैपटॉप पर काम करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि साथ ही अपनी बेटी को दूध पिला रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बेबी के जन्म के एक हफ्ते बाद पहली मीटिंग।’ राधिका को दोस्तों ने दी बधाई
राधिका के मां बनने की अनाउंसमेंट के साथ सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं। फरहान अख्तर ने लिखा, ‘बधाई हो और जन्मदिन की मुबारकबाद।’, दिव्येंदु शर्मा, विजय वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा और जोया अख्तर जैसे सितारों के साथ ही कई फैंस ने भी उन्हें मां बनने की बधाई दी है। 2 महीने पहले राधिका ने बेबी बंप किया था फ्लॉन्ट
बता दें, राधिका आप्टे 16 अक्टूबर को BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में ‘सिस्टर मिडनाइट’ फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंची थीं। जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में राधिका ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं। 2012 में हुई थी राधिका की शादी
बता दें, राधिका आप्टे ने साल 2012 में ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2011 में हुई थी। करीब एक साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी। इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर राधिका ने करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘शोर इन द सिटी’, ‘वेट्री सेलवन’, ‘बदलापुर’, ‘मांझी द माउंटेन मैन’, ‘फोबिया’, ‘पैड मैन’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों में काम किया है।