फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस गुरुवार को रायपुर पहुंची। पुलिस ने वकील फैजान खान से पंडरी थाना में पूछताछ की। फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल दो अक्टूबर को खो गया था, और उसने इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में की थी। उसका कहना है कि उसी मोबाइल से धमकी दी गई होगी।