19.2 C
Bhilai
Tuesday, December 24, 2024

शिल्पा शेट्‌टी के बास्टियन क्लब से BMW चोरी:चोर ने हैकिंग के जरिए खोली कार, लेकर हुआ फरार; ओनर ने दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट से एक लग्जरी कार BMW Z4 चोरी होने का मामला सामने आया है। यह कार बांद्रा बेस्ड बिजनेसमैन और कार कलेक्टर रुहान खान की थी जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए थी। रुहान ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पार्क करने के एक मिनट बाद ही चोरी हुई कार
रुहान बीते 27 अक्टूबर को रात 2 बजे अपने दोस्तों के साथ दादर स्थित मशहूर बास्टियन क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने क्लब के वैलेट को कार पार्क करने के लिए दी। वैलेट ने कार को बेसमेंट में पार्क कर दिया। कार पार्क करने के बमुश्किल एक मिनट के अंदर ही एक जीप में सवार दो लोग बेसमेंट में पहुंचे। कार को हैकिंग के जरिए खोला और लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद सुबह 4 बजे जब क्लब बंद होने पर रुहान ने वैलेट से अपनी कार लाने के लिए कहा तो पता चला कि उनकी कार बेसमेंट में नहीं है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि कार चोरी हो हो गई है। जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
रुहान के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने बताया कि शिवाजी पार्क पुलिस ने जांच के बाद तुरंत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब सड़कों पर लगे सभी सीसीटीवी के जरिए आरोपियों को खोजने का प्रयास कर रही है। सुरक्षा में हुई चूक पर उठाए सवाल
वकील ने क्लब की सुरक्षा में हुई चूक और तय समय से अधिक देर तक रेस्टोरेंट के खुले रहने पर भी सवाल उठाए। इसके साथ ही उन्होंने खुलेआम शराब परोसने को कानून का उल्लंघन भी बताया। उन्होंने कहा कि यह मामला अब उच्च न्यायालय में ले जाया जाएगा। बास्टियन की को-फाउंडर हैं शिल्पा
दादर स्थित कोहिनूर बिल्डिंग के टॉप पर मौजूद बास्टियन रेस्टोरेंट के फाउंडर और ओनर रंजीत बिंद्रा हैं। वहीं शिल्पा शेट्‌टी इस रेस्टोरेंट की को-फाउंडर हैं। 450 सीटर इस रेस्टोरेंट में मल्टीपल बार और डाइनिंग सेक्शन के साथ ही स्विमिंग पूल भी है। इनपुट- मोहसिन शेख

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles