लोकसभा चुनाव के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। सीएम साय के पिछले सोमवार को राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करने पहुंचने के बाद से इन अटकलों को और जोर मिल गया था। फिलहाल साय दिल्ली दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि वह शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं।