शुभमन गिल पिंक बॉल से नेट्स करते दिखे:PM-11 से प्रैक्टिस मैच खेल सकते हैं; पर्थ में चोटिल हुए थे

0
80

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगुठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल रहे थे। इससे पहले गिल ने थ्रो-डाउनर से प्रैक्टिस की। 25 साल के शुभमन गिल 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के साथ दो दिनी प्रैक्टिस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। वे पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगुठे में फ्रैक्चर था। चोटल के कारण छोड़ना पड़ा था पर्थ टेस्ट
गिल को अंगुठे की चोट के कारण पर्थ टेस्ट छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया था, हालांकि पडिक्कल उस मौको को भुना नहीं सके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में महज 25 रन बनाए थे। वे पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे। कप्तान रोहित के साथ करेंगे वापसी
शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ एडिलेट टेस्ट में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा पैटरनिटी लीव के कारण पर्थ टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। वे 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे और इसी के चलते वे पहले टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। एडिलेट टेस्ट 6 दिसंबर से होगा, 30 नवंबर से प्रैक्टिस मैच
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर 6 दिसंबर से खेलना है। यह डे-नाइट मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों 30 नवंबर से भारत और पीएम XI के बीच 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। प्रैक्टिस मैच भी पिंक बॉल से ही खेला जाना है। ——————————————— BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कैनबरा में 30 नवंबर से शुरू हो रहे प्रैक्टिस मैच से पहले गुरुवार, 28 नवंबर को टीम इंडिया से मुलाकात की। प्रैक्टिस मैच प्रधानमंत्री इलेवन और टीम इंडिया के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम 28 नवंबर की सुबह पर्थ से कैनबरा पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here