शुभमन बोले- रोहित और विराट अपना जादू बिखेरें:नए वनडे कप्तान गिल ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में दोनों दिग्गजों का अनुभव काम आएगा

0
4

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा। मैं बस उनसे यही कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी परफॉर्मेंस का जादू बिखेरें। वनडे सीरीज 5 दिन बाद 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। 7 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित-विराट
इसी साल मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। विराट ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पारियां खेली थीं। वहीं कप्तान रोहित प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे थे। दोनों 7 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम अनाउंस हुई तो रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया। उनकी जगह 26 साल के शुभमन को नया कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में टीम पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलेगी। वे इसी साल रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टेस्ट कप्तान भी बने थे। विराट-रोहित का अनुभव जरूरी- गिल
गिल की टेस्ट कप्तानी में मंगलवार को टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई। सीरीज जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘दोनों 10-15 साल से भारत को मैच जिता रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के काम आएगा। हर कप्तान को रोहित-विराट जैसे अनुभवी प्लेयर्स की जरूरत रहती है। हमें बस उनसे यही उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया में अपना जादू बिखेरेंगे।’ हम वनडे में अच्छा कर रहे- गिल
शुभमन ने आगे कहा, ‘हम पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है, पिछले कुछ सालों में एक ही प्लेइंग-11 वाली टीम हर मैच खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार वनडे सीरीज खेलेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ। तब लगातार 10 मैच जीत चुकी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था। उस मुकाबले के बाद दोनों के बीच पहली ही वनडे सीरीज होगी। 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं, तब टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलेंगे शुभमन
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में एक ही वनडे खेला है। 2020 में रोहित शर्मा के इंजर्ड होने के बाद उन्हें शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था। तब उन्होंने 33 रन बनाए थे। वे अब 5 साल बाद अपनी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट बॉल सीरीज खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल। ———————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… विराट कोहली दिल्ली पहुंचे, कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे
भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो बैच में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। एक बैच सुबह और एक शाम को उड़ान भरेगा। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाने के लिए भारत पहुंच गए हैं। विराट मंगलवार की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here