टॉप न्यूज़ संसाधनों की कमी उजागर करने वाले डीन को हटाया गया, नए मेडिकल कॉलेजों में फर्नीचर–फैकल्टी तक का अभाव By Krishna - November 22, 2025 0 9 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इसी वर्ष से प्रारंभ हुए श्योपुर मेडिकल कालेज में संसाधनों की कमी से जूझ रहे तत्कालीन डीन डा. अनिल अग्रवाल ने कई बार शासन को पत्र लिखा, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उन्होंने जब इस संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा तो बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।