सऊदी अरब में सड़क हादसा, 42 भारतीयों की मौत:यात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकराई, मृतकों में 20 महिलाएं, 11 बच्चे शामिल

0
2

सऊदी अरब में सोमवार को हैदराबाद के उमरा यात्रियों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। इसमें 42 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई, जिसके बाद बस में आग भड़क गई। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया है कि मरने वालों में ज्यादातर भारतीय हैं। इनमें ज्यादातर यात्री हैदराबाद से हैं। तेलंगाना सरकार ने घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें। ओवैसी बोले- जानकारी जुटाने दूतावास से संपर्क कर रहे हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों की बस दुर्घटना पर दुख जताया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से फोन पर बातचीत में ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ साझा की है। उन्होंने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की। जॉर्ज ने उन्हें बताया कि स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही अपडेट दिया जाएगा। ओवैसी ने कहा- “मैं केंद्र सरकार से, खासकर विदेश मंत्री जयशंकर से अपील करता हूं कि शवों को भारत लाया जाए और घायलों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जाए।”
———————- खबर अपडेट हो रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here