सचिन तेंदुलकर ही नहीं लारा भी आएंगे रायपुर:शेन वॉटसन, जॉन्टी रॉड्स जैसे 6 टीमों के लिजेंड्स 26 नवंबर को पहुंचेंगे, जानिए शेड्यूल

0
36

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) रायपुर में होने जा रहा है। रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते दिखेंगे। सिर्फ सचिन ही नहीं ब्रायन लारा, शेन वॉट्सन और जॉन्टी रॉड्स जैसे कई स्पोर्ट्स लिजेंड रायपुर पहुंचने वाले हैं। IML का शेड्यूल भी जारी हो गया है। 26 नवंबर से खिलाड़ियों के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा। 28 नवंबर को शहीद वीरनारायण स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। रायपुर में ही IML का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। यहां कुल 8 मैच खेले जाएंगे। T-20 फॉर्मेट में होंगे मुकाबले सचिन समेत इंडियन क्रिकेट टीम के पुराने सितारे जैसे युवराज, सहवाग, कैफ भी रायपुर में दिखेंगे। IML की टीमों के कप्तान और शेड्यूल की घोषणा मुंबई में हुई। हालांकि किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे तय नहीं है। सूत्रों की मानें तो इससे पहले रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी मैच में दिखे सितारे ही इस बार IML में नजर आएंगे। T-20 फॉर्मेट के ये मैच 17 नवंबर से शुरू होकर से 8 दिसंबर, 2024 तक खेले जाएंगे। डी.वाई. नवी मुंबई के पाटिल स्टेडियम में चार मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एक जोरदार मुकाबला होगा। इसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे। 21 और 24 नवंबर के इस सीरीज के मैच लखनऊ में होंगे। इसके बाद सारे मुकाबले रायपुर में ही खेले जाएंगे। —————————-
रायपुर में सचिन से जुड़ी ये खबर पढें…
रायपुर में फिर क्रिकेट खेलते दिखेंगे सचिन तेंदुलकर:नई लीग IML T-20 खेलेगी इंडिया, ऑस्ट्रेलिया समेत 6 टीमें; मुंबई और लखनऊ में भी मुकाबले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जल्द मैदान में वापसी करेंगे। एक नई लीग IML (इंटरनेशनल मास्टर्स लीग) में वे इंडिया के लिए कप्तानी करेंगे। इस लीग के मुकाबले लखनऊ और मुंबई के साथ ही रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी होंगे। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here