इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन उद्योग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। लक्ष्मीबाई नगर स्थित नमकीन क्लस्टर में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। भागीरथपुरा टंकी से जुड़े इस क्लस्टर में 25 जनवरी के आसपास नर्मदा जल की आपूर्ति रोक दी गई थी। कांग्रेस ने आशंका जताई है कि दूषित पानी से बने उत्पाद जनता के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
