सट्टा किंग के करीबी की रॉयल शादी…विदेशी लड़कियों का डांस:शाही होटल में बॉलीवुड सितारे आए, वर्ल्ड-क्लास डेकोरेशन में करोड़ों खर्चे, देखिए 15 तस्वीरें

0
11

1 जुलाई को महादेव बेटिंग ऐप के लाइजनर सौरभ आहूजा की प्रीमियम शादी हुई। सेलिब्रिटी इंवेंट करने वाली कंपनी को शादी को आलीशान बनाने का ठेका दिया गया। सौरभ आहूजा महादेव सट्‌टा एप चलाने वाले भिलाई के सौरभ चंद्राकर का करीबी है। सौरभ आहूजा की शादी राजस्थान के जयपुर के फेयर माउंट होटल में हुई। अब इस करोड़ों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी में बॉलीवुड कलाकारों ने देर रात तक परफॉर्म किया। वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यहां विदेशी लड़कियां भी डांस परफॉर्म कर रही हैं। इसके साथ ही आहूजा के मेहमान ड्रिंक्स पीते दिख रहे हैं। वर्ल्ड क्लास डेकोरेशन, मेहमानों के ठहरने का इंतेजाम, कलाकर और खाने-पीने में 5 से 6 करोड़ खर्च किए गए हैं। पता चला है कि इसमें भिलाई से भी करीब 100 मेहमान हवाई यात्रा कर पहुंचे थे। शादी के दूसरे दिन रायपुर ED की टीम ने छापेमारी की, लेकिन सौरभ हाथ नहीं लगा। तस्वीरों में देखिए सट्टा एप से जुड़े आहूजा की प्रीमियम वेडिंग हाथ से निकल गया वांटेड सौरभ दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर की ED टीम को महादेव बेटिंग ऐप मामले के आरोपियों के जयपुर के फेयर माउंट होटल में रुके होने की सूचना मिली थी। वहां पता चला कि केस में वांटेड सौरभ आहूजा जयपुर में चोरी छिपे शादी कर रहा था। उधर, सौरभ को पता लग गया था कि ED पकड़ने पहुंच चुकी है। ऐसे में सौरभ होटल से फरार हो गया। भिलाई निवासी सौरभ आहूजा का नाम पहली बार ED की रेड में 15 सितंबर 2023 को सामने आया था, तब से इसकी तलाश की जा रही थी। 6 करोड़ की शादी, बॉलीवुड कलाकारों ने परफॉर्म किया ED सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शादी के लिए जयपुर के होटल के 120 कमरे बुक किए गए थे। हर कमरे एक रात का किराया 20 हजार रुपए है। तीन दिनों तक सभी कमरे बुक रहे। इंडियन और विदेशी डिश मेहमानों को परोसी गई। शादी में बॉलीवुड के सिंगर मधुर शर्मा और दूसरे कलाकारों ने लाइफ परफॉर्मेंस दी है। इन सभी खर्चों को मिलाकर करीब 5 से 6 करोड़ रुपए शादी में खर्च किए गए हैं। 4 जुलाई को होगी पूछताछ जयपुर में कार्रवाई के दौरान ED की टीम ने वहां मौजूद सट्‌टा सिंडिकेट के लोगों के मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए हैं। 4 जुलाई को सभी रायपुर ED दफ्तर में पेश होने का समंस भेजा गया है। रायपुर में सभी से पूछताछ होगी। शादी से जुड़ी ये तस्वीरें भी देखिए… ………………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें महादेव-सट्टा…सौरभ का करीबी कारोबारी दिल्ली से अरेस्ट: बॉलीवुड-कलाकारों ने किया परफॉर्म, परोसी गई इंडियन-विदेशी डिश, शादी में 6 करोड़ खर्च, सराफा कारोबारी-राइस मिलर्स थे मेहमान जयपुर के आलीशान फेयर माउंट होटल में रायपुर ED की टीम ने छापेमारी की। होटल में महादेव बेटिंग ऐप के लाइजनर सौरभ आहूजा शादी कर रहा था, जिसमें बॉलीवुड कलाकार समेत सैकड़ों मेहमान जुटे थे। ED रेड की भनक सौरभ को जैसे लगी, वह मंडप और दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here