सतना के वार्ड क्रमांक 17 में अतिक्रमण की समस्या ने गंभीर मानवीय संकट पैदा कर दिया है। पार्षद गंगा कुशवाहा के अनुसार, मुक्तिधाम मार्ग वर्षों से अवरुद्ध होने के कारण 15 नवंबर को एक आदिवासी परिवार को मोहल्ले के बीचों-बीच खुले स्थान पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। पाँच वर्षों से बंद पड़े सुन्तिधाम के कारण क्षेत्र की 15 हजार से अधिक आबादी भारी परेशानी झेल रही है।
