टॉप न्यूज़ सतना में लगातार ठगी की वारदातें, महिला को सम्मोहित कर लूट लिए गहने By Krishna - September 29, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्क होटल के पास रविवार सुबह एक वृद्ध महिला से गहनों की ठगी की वारदात सामने आई है। यह घटना ठीक एक दिन पहले हुई ऐसी ही वारदात की पुनरावृत्ति मानी जा रही है, जिससे जिले में सनसनी फैल गई है।