सतीश शाह को याद कर भावुक हुए सलमान खान:तस्वीर शेयर कर कहा- 15 साल की उम्र से जानता हूं, आपने किंग साइज जिंदगी जी

0
9

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। अब उनके निधन के बाद उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके सलमान खान ने भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया। सलमान खान ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर सतीश शाह के साथ फिल्म जुड़वा के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है- मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता हूं, आपने किंग साइज जिंदगी जी है। आपकी आत्मा को शांति मिले। हम आपको याद करेंगे सतीश जी। बता दें कि सलमान खान ने सतीश शाह के साथ करीब 5 फिल्मों में काम किया है। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा में सलमान खान का डबल रोल था, जबकि सतीश शाह ने फिल्म में हवलदार का रोल निभाया था। इसके अलावा ब्लॉकबस्ट हिट फिल्म हम आपके हैं कौन में सतीश शाह ने सलमान की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सोनाली बेंद्रे (प्रीति) के पिता की भूमिका निभाई थी। इन फिल्मों के अलावा दोनों हर दिल जो प्यार करेगा और मुझसे शादी करोगी में भी साथ नजर आ चुके हैं। सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर को मुंबई में हुआ। उनके मैनेजर ने बताया है कि वो 25 अक्टूबर की दोपहर को घर में लंच कर रहे थे। पहला निवाला लेते ही वो बेहोश हो गए। एंबुलेंस की मदद से उन्हें हिंदूजा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। उनकी पत्नी मधू को अल्जाइमर है। पत्नी का ख्याल रखने के लिए सतीश लंबा जीना चाहते थे। यही वजह थी कि इसी साल उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी। निधन वाले दिन सुबह ही उन्होंने एक सेल्फी क्लिक कर फिल्ममेकर विवेक शर्मा को भेजी थी। तस्वीर के साथ उन्होंने फिल्ममेकर को मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, देख, मैंने 20-22 किलो वजन घटा लिया है, अब मैं कितना हैंडसम लग रहा हूं।’ सतीश शाह, फिल्ममेकर विवेक शर्मा के साथ नवंबर में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग करने वाले थे। सतीश शाह 50 सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहे थे। कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रहे सतीश शाह सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here