सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रविवार शाम मुंबई में आयोजित की गई। इस मौके पर सनी देओल के साथ उनकी बहनें ईशा देओल और अहाना देओल भी नजर आईं। पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह पहली बार था जब तीनों एक साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। वहीं रविवार को ही सनी देओल और अहान शेट्टी ने मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी थिएटर में अचानक पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दे दिया। दोनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर पहुंचे थे। जैसे ही सनी और अहान बाहर आए, वहां मौजूद फैंस की भीड़ बहुत उत्साहित हो गई। इस दौरान थिएटर के अंदर भी जबरदस्त माहौल देखने को मिला। जो वीडियो सामने आए, उनमें देखा जा सकता है कि हॉल खचाखच भरा हुआ था और दर्शक तालियों और सीटियों से स्टार्स का स्वागत कर रहे थे। सनी देओल की एंट्री पर खासतौर से लोग खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए। फिल्म की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के बाद शानदार कमाई की है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज तीन दिनों में 121 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।
