‘सबके पापा अच्छे है, आप ही स्ट्रिक्ट हो’, क्या आपका बच्चा भी ऐसे करता है इमोशनल ब्लैकमेल?

0
1

माता-पिता अक्सर बच्चों को नाराज करने के डर या गिल्ट के कारण उनकी अनुचित मांगें पूरी कर देते हैं। इस आदत को तोड़ने के लिए जरूरी है कि माता-पिता बच्चों की पूरी बात सुनें, तुरंत सहमति न दें, शांत रहने पर ही बात करें, और सबसे जरूरी, बच्चों के सामने अपनी डर और गिल्ट को नियंत्रित करें ताकि एक स्वस्थ और अनुशासित रिश्ता बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here