सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) के 98 पदों पर भर्ती एग्जाम शुरू:केंद्र पर चेकिंग के बाद दी गई एंट्री, पहली पारी में रही 39.68% उपस्थिति

0
10

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक दूरसंचार (गृह विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन आज हो रहा है। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे शुरू हुई। सभी कैंडिडेट्स को चेकिंग कर एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। पहली पारी में कुल 39.68% उपस्थिति रही। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़ों की इजाजत दी गई। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी। यह परीक्षा पांच संभागीय मुख्यालयों अजमेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर में हो रही है। भर्ती 98 पदों पर होगी। इसके लिए कुल 218 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 152 सरकारी और 66 प्राइवेट भवन है। परीक्षा के लिए 67 हजार 757 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हैं। इन संभाग मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र और कैंडिडेट … उपस्थिति… फोटो युक्त पहचान पत्र से मिली एंट्री अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लाना अनिवार्य रहा। यदि आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या धुंधली थी, तो अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस (रंगीन एवं स्पष्ट फोटो वाला) लेकर प्रवेश दिया गया। प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना सुनिश्चित करना पड़ा। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र न होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। किसी के बहकावे में नहीं आएं-आयोग आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार किसी दलाल, बिचौलिए, असामाजिक तत्व या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगे या कोई प्रलोभन/धोखा दे, तो सबूत के साथ जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर तुरंत सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग या गलत कार्यों में शामिल होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक जुर्माना तथा चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here