चीन में गुम हुआ लैब्राडोर ‘सितंबर’ तीन महीने बाद अपनी मालकिन से 1500 किलोमीटर दूर मिला। किंगदाओ बीच से गायब हुआ कुत्ता चांग्शा की गलियों में मिला, जहां एक महिला ने उसे बचाकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो देखकर उसकी मालकिन भावुक हो गई और दोनों का भावनात्मक मिलन हुआ।
