यूपीपीएससी ने पीसीएस-2025 में पदों की संख्या 200 से बढ़ाकर 920 करने का निर्णय लिया है। यह लगातार दूसरे वर्ष (PCS-2024 में 220 से 947) हुई बड़ी वृद्धि है, जो प्रशासनिक तंत्र में खाली पदों को भरने का संकेत देती है। 12 अक्टूबर को हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है, जिससे प्रतियोगियों के लिए चयन के अवसर काफी बढ़ गए हैं।
