सरदार जी-3 मूवी विवाद पर पंजाबी सिंगर दोसांझ का जवाब:कहा- भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ, इसका और मेरी फिल्म में बहुत फर्क

0
6

पंजाबी सिंगर एवं एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 फिल्म विवाद पर पहली बार खुलकर बात की है। इसके साथ-साथ उन्होंने भारत-पाक के बीच हुए मैच पर भी सवाल उठाए हैं। दिलजीत इन दिनों में मलेशिया में अपने ओरा टूर पर हैं। उनका पहला शो बीती रात (24 सितंबर) को हुआ। उन्होंने कहा- “ओ मेरे देश दा झंडा है, हम सब इंडिया हैं। जब मेरी फिल्म आई थी सरदार जी, वे फरवरी में बनी थी, तब सभी मैच खेल रहे थे। लेकिन जो बहुत ही दुखदाई घटना हुई पहलगाम की, हमने निंदा की। तब भी अरदास की, आज भी अरदास करते हैं कि जिन्होंने भी हमला किया, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। हम अपने देश के साथ हैं। लेकिन जो ये अब मैच (भारत-पाक) हुए हैं, इसका और मेरी फिल्म का फर्क बहुत है। दिलजीत ने कहा कि हमारी फिल्म पहले शूट हुई थी, मैच बाद में। नेशनल मीडिया का जोर लग गया, दिलजीत दोसांझ को देश के खिलाफ दिखाने के लिए। लेकिन पंजाबी और सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते। सरदार जी-3 फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
पहलगाम हमले के बाद सरदार जी 3 फिल्म पर विवाद शुरू हुआ। दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी काम किया है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे। विरोध बढ़ने पर फिल्म को भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया गया और इसे केवल विदेशों में दिखाने का ऐलान किया गया। दिलजीत दोसांझ ने इस विवाद के बीच स्पष्ट भी किया था कि जब यह फिल्म बनाई गई थी तब हालात सामान्य थे। उन्होंने कहा था कि उनके लिए हमेशा देश पहले है। फेडरेशन ने दिए थे दिलजीत के खिलाफ बयान
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा था- ‘अगर वो फिल्म रिलीज करते हैं तो दिलजीत दोसांझ और उनकी प्रोडक्शन कंपनी व्हाइट लेदर हाउस और जितने भी प्रोड्यूसर हैं, सबको इंडिया में बैन करेंगे। इस बीच दिलजीत दोसांझ को फिल्म बॉर्डर-2 से भी निकालने की बातें उठीं, लेकिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बार-बार वीडियो डाल साफ किया कि वे फिल्म का हिस्सा बनें रहेंगे। 23 जनवरी 2026 को बॉर्डर 2 फिल्म रिलीज होगी
बता दें कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here