होठों को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाने का सबसे सरल और सबसे प्रभावी तरीका है वैसलीन लगाना। यह होठों के ऊपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाती है, जिससे नमी बरकरार रहती है और होंठ फटते नहीं हैं। यदि होंठ पहले से फटे हों, तो भी अपनी हीलिंग प्रॉपर्टीज की वजह ये रातभर में उन्हें ठीक करती है।