टॉप न्यूज़ सर्दी ने पकड़ा जोर, मंदिरों में जलने लगे अलाव, गुड़ से बनी गजक का लगने लगा भोग By - November 29, 2024 0 108 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भगवान के दरबार में ठंड का असर कम हो और गर्मी बनी रहे, इसके लिए हीटर और अलाव जैसे उपाय भी भक्तों ने करना शुरू कर दिया है। गुरु प्रदोष के पावन अवसर पर बड़वाले महादेव मंदिर में बाबा बटेश्वर के दरबार में अलाव जलाया गया।