16.4 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

सलमान के घर पर फायरिंग का मामला:लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को US से लाने की तैयारी, मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की

अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करवाने के मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सलमान के घर 14 अप्रैल को बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग की थी। हालांकि, इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। अनमोल, साबरमती जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अफसर ने बताया कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) कोर्ट ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, अभी कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को एक प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्पेशल कोर्ट ने 16 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच के उनके आवेदन को मंजूरी दे दी थी। उम्मीद है कि पुलिस को जल्द ही डॉक्युमेंट्स मिल जाएंगे। इससे पहले 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। सलमान के घर पर फायरिंग के अलावा अनमोल पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी आरोपी है। फायरिंग के वक्त घर पर ही थे सलमान खान सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे। फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे। घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की थी। शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा था। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी। ग्रुप के मेंबर अनमोल बिश्नोई ने एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें लिखा कि आने वाले समय में भी सलमान पर हमला हो सकता है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की गई। मार्च 2023 में लॉरेंस ने दी थी सलमान को धमकी मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी, 11 जवान साथ रहते हैं सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। इससे पहले कब-कब मिली धमकी 1. जून 2022 में मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम खान जब घर लौटे तब उन्हें एक अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में लिखा था- ‘तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान।’ इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
2. पिछले साल मुंबई पुलिस ने फोन कर सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले को हिरासत में लिया था। धमकी देने वाला 16 साल का एक नाबालिक था। उसने मुंबई पुलिस को एक कॉल के जरिए धमकी देते हुए अपना नाम रॉकी भाई बताया था। कहा कि वो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है और 30 अप्रैल को सलमान को मार देगा।
3. पिछले साल ही जोधपुर के रहने वाले धाकड़राम ने सलमान के ऑफिशियल मेल पर 3 ई-मेल किए थे। इसमें लिखा था कि सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा।
4. जनवरी 2024 में सलमान खान के फार्म हाउस में 2 अनजान लोगों ने फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब पकड़ा तो दोनों ने खुद को सलमान का फैन बताया। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए थे। इस वजह से दोनों पर FIR भी दर्ज की गई है। सलमान खान लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं। अमेरिका से गैंग ऑपरेट कर रहा अनमोल बिश्नोई मई 2023 में NIA की चार्जशीट में सामने आया था कि गैंग में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का हर डिसीजन, ऑर्डर की तरह होता है। लॉरेंस का कजिन सचिन थापन नए बदमाशों की भर्ती और प्लानिंग का काम देखता है। वहीं उसका भाई अनमोल बिश्नोई UAE में बैठकर विक्रम बराड़ और अमेरिका में बैठे दरमान सिंह के साथ गैंग के लिए फाइनेंस और बदमाशों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देखता है। लॉरेंस और गोल्डी टारगेट बताते हैं। सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी, विक्रम बराड़ टारगेट को कॉल करते हैं और धमकाते हैं। लॉरेंस कभी भी किसी शूटर से डायरेक्ट बात नहीं करता है। वो सिर्फ गोल्डी, सचिन, अनमोल से बात करता है। इस गैंग में शामिल एक बदमाश सिर्फ उसके ऊपर वाले बदमाश से ही संपर्क में रहता है। चेन सिस्टम से ही काम होता है। वारदात में शामिल गैंग के सभी सदस्यों को एक-दूसरे के बारे में ज्यादा इन्फॉर्मेशन भी नहीं रहती है। यही कारण है कि जब कोई एक गिरफ्तार हो जाता है तो वो दूसरे साथियों के बारे में पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे पाता है। फिलहाल सचिन थापान और विक्रम बराड़ पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं और जेल में बंद हैं। …………… अनमोल बिश्नोई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… सलमान तक पहुंचना मुश्किल, इसलिए करीबी निशाने पर:बाबा सिद्दीकी को फेसबुक-ट्विटर से ट्रैक करते थे शूटर्स ‘बाबा सिद्दीकी अपने प्रोग्राम के अपडेट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाला करते थे। उनकी हत्या के आरोपी दो महीने से बाबा सिद्दीकी के सोशल मीडिया अपडेट फॉलो कर रहे थे। उन्होंने पूछताछ में ये बात कबूल भी की है। इन्हीं अपडेट की वजह से उन्हें ट्रैक करना आसान हो गया।’ मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए ये दावा किया है। पूरी खबर पढ़ें… बाबा सिद्दीकी मर्डर-लॉरेंस के भाई के संपर्क में थे आरोपी, हत्या से पहले प्रैक्टिस की, रायगढ़ के जंगल में एक पेड़ पर 5-10 फायर किए थे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों ने उन पर हमला करने से पहले कम से कम पांच बार शूटिंग की प्रैक्टिस की थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि शूटरों ने करजत-खोपोली रोड के पास एक जंगल में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया था। 3 संदिग्ध शूटरों ने मर्डर से पहले लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल से बात की थी। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles