सलमान खान का नया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन:एब्स फ्लॉन्ट कर तस्वीर पोस्ट की, कहा- कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है

0
9

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में बेहतरीन बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जबकि कुछ समय पहले ही कुछ फैंस ने उनकी फिटनेस पर चिंता जाहिर की थी। अब एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्म लुक को जारी करते हुए बताया है कि उन्होंने बिना कुछ छोड़े नया लुक हासिल किया है। सलमान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो शर्टलेट हैं। फोटो में उनके एब्स साफ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है, ‘कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है। ये बिना छोड़े है।’ देखिए सलमान खान के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें- कुछ समय पहले ही सलमान खान का बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बार-बार शो होस्ट करते हुए कुर्सी का सहारा लेते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी चिंतित थे, जिसके बाद अगले एपिसोड में एक्टर ने सफाई देते हुए कहा था कि वो कई घंटों की शूटिंग करने के चलते थके हुए थे। बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे सलमान खान सलमान खान जल्द ही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें सलमान खान कर्नल संतोष बाबू के किरदार में हैं। देखिए फिल्म बैटल ऑफ गलवान के सेट से सलमान की तस्वीरें- कैसी होगी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की कहानी? ये फिल्म लद्दाख के LAC के पास स्थित गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच बिना हथियारों के हुई झड़प की कहानी है। 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद यह इलाका संवेदनशील बना रहा। 2020 की शुरुआत में दोनों देशों के सैनिक LAC के कई हिस्सों में आमने-सामने आने लगे थे। चीन की सेना (PLA) ने गलवान इलाके में ढांचे और टेंट लगाना शुरू किया, जिस पर भारत ने आपत्ति जताई। 15 जून 2020 की रात, भारतीय सेना की 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिक कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से बातचीत करने गए ताकि विवाद कम किया जा सके। बातचीत हिंसक झड़प में बदल गई, दोनों पक्षों ने बिना हथियारों के लाठियों, लोहे की छड़ों और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला किया। इस भिड़ंत में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए, जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। चीन ने अपने कम से कम 4 सैनिकों की मौत की पुष्टि की, हालांकि भारत का कहना था कि संख्या अधिक थी। इस लड़ाई के नेतृत्व करने वाले कर्नल संतोश बाबू का किरदार सलमान खान निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here