सलमान ने सैकड़ों की भीड़ से दीया को बचाया था:एक्ट्रेस बोलीं- सेट पर वो बहुत केयर करते थे, उनका यह जेस्चर कभी नहीं भूलूंगी

0
86

दीया मिर्जा ने सलमान खान के साथ फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में काम किया था। दीया ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान उनका बहुत ख्याल रखते थे। उस वक्त दीया फिल्म इंडस्ट्री में नई भी थीं। दीया ने एक किस्सा भी शेयर किया कि एक गाने की शूटिंग के वक्त सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। तब इस सिचुएशन में सलमान ने उनकी हिफाजत की थी। Connect Cine को दिए इंटरव्यू में दीया ने कहा- जब मैंने वह फिल्म साइन की थी, तब मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी। जब हमने साथ काम करना शुरू किया तो मैं बस उन्हें हर रोज देखती थी और उनके बारे में सोचती थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं वास्तव में उस व्यक्ति के साथ काम कर रही हूं, जिसकी फिल्में मैंने बार-बार देखी हैं। सैकड़ों की भीड़ से दीया को सलमान ने प्रोटेक्ट किया था
दीया मिर्जा ने सलमान के स्वीट जेस्चर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- मुझे याद है कि वह (सलमान) बेहद प्रोटेक्टिव और देखभाल करने वाले थे। हम राजस्थान में गाने ‘बिंदिया चमके चूड़ी खनके’ की शूटिंग कर रहे थे। एक दिन जब हम वापस आ रहे थे, तो सैकड़ों लोग हमारा पीछा कर रहे थे। वे चिल्ला रहे थे, सीटियां बजा रहे थे। मुझे और सलमान को एक कार में भेज दिया गया ताकि हम सुरक्षित रहें क्योंकि हम जहां जा रहे थे, वहां बहुत भीड़ थी। मैं यह कभी नहीं भूलूंगी कि कैसे उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मुझे पहले कार में बैठाया जाए। बॉक्स ऑफिस पर हिट थी फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे
बताते चलें, फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, दीया मिर्जा और सुष्मिता सेन लीड रोल में थे। इस फिल्म का डायरेक्शन पंकज पाराशर ने किया था। 11 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 19.89 करोड़ की कमाई की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here