13.5 C
Bhilai
Friday, January 10, 2025

सलीम खान ने बताई सलमान के कुंवारे रहने की वजह:कहा- अपनी मां जैसी लड़की से शादी करना चाहते है एक्टर, पुराना वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान के पिता सलीम खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो सलमान की शादी न होने की वजह का खुलासा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी मां की तरह बनाने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि उनकी शादी नहीं हो रही है। सलमान की सोच बहुत अलग है- सलीम सलीम खान ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान की शादी न होने की वजह शेयर की थी। सलीम खान ने कोमल नाहटा से बातचीत में बताया कि सलमान का कुछ अलग ही है, पता नहीं क्या है, सलमान की सोच काफी अलग है। यही एक कारण है कि उसकी शादी नहीं हो पाई। सलिम खान ने आगे कहा- ‘सलमान को जिस भी इंसान के साथ काम करने का मौका मिलता है, वो काफी जल्दी लोगों से अटैच हो जाता है। काम करते-करते आपस में नजदीकी बढ़ती है। लेकिन फिर वो उनमें अपनी मां को ढूंढने लगता है। सलमान वर्किंग वुमन से शादी नहीं करना चाहता है। अपनी मां जैसी लड़की से शादी करना चाहते हैं सलमान सलीम खान ने कहा- ‘काफी बार ऐसा होता है कि फिल्म की हीरोइन ही सलमान को पसंद आती है। और जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में होता है, तो वो अपनी मां के गुण उस लड़की में देखने लगता है। मुझे लगता है कि सलमान के लिए ये गलत है कि वो एक करियर-ऑरियंटेड महिला से ये उम्मीद करें कि वो अपने करियर को छोड़कर घर संभाले। वो चाहता है कि जो महिला उसकी जिंदगी में आए वो उसकी मां जैसी हो, जैसे उसकी मां ने घर संभाला और बच्चों को संभाला। लेकिन मुझे लगता है आज के समय में ऐसा होना बहुत मुश्किल है। एक कामकाजी एक्ट्रेस बच्चों को स्कूल ले जाने, उनके होमवर्क में मदद करने और लंच बनाने जैसी चीजें नहीं कर सकती।’ सलमान ने सेलिब्रेट किया 59वां जन्मदिन हाल ही में सलमान खान ने 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। अब तक एक्टर ने शादी नहीं की है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक्टर के फैंस हमेशा उनसे यही सवाल करते हैं कि वो शादी कब करेंगे? बता दें, सलमान का नाम इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है। सलमान का नाम ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ, सोमी अली और संगीता बिजलानी तक कई एक्ट्रेस से जुड़ा है। जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे सलमान खान बात करें सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वो जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी। फिल्म सिकंदर साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को मशहूर डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले मुरुगदास गजनी, हॉलिडे और अकीरा जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles