21.9 C
Bhilai
Thursday, February 6, 2025

सहायक अभियोजन अधिकारी (प्री) एग्जाम में 35% उपस्थिति:चेकिंग के बाद एक घंटे पहले मिली एन्ट्री, अजमेर-जयपुर में बनाए सेंटर

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार को किया गया। अजमेर व जयपुर में 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए 51 हजार 451 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 18 हजार 139 उपस्थित हुए। परीक्षा 12 बजे से शुरू हुई और इससे एक घंटे पहले यानि 11 बजे तक चेकिंग कर प्रवेश दिया गया। अजमेर में 37 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 11 हजार 675 अभ्यर्थी और जयपुर में 39 हजार 776 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। अजमेर में 3747 और जयपुर में 14392 ने परीक्षा दी। एक ही पारी में होने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। आरपीएससी के अलावा दोनों जिलों के कलेक्ट्रेट में भी कंट्रोल रूम बनाए गए है। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) दिखाने पर प्रवेश दिया गया। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान- पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो के प्रमाण को देखकर प्रवेश दिया गया। बहकावे में नहीं आए-आयोग आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है। पढें ये खबर भी… REET आवेदन में करक्शन की आज लास्ट डेट: रात 12 बजे तक ही करें ऑनलाइन अप्लाई, 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली रीट में किए गए आवेदन में करक्शन के लिए आज लास्ट डेट है। रात 12 बजे तक कैंडिडेट्स करक्शन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles