सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर होगी भर्ती:28 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे, जानें- क्या है आयु सीमा

0
2

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती निकाली। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य जानकारी संबंधी पूरी सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर से 26 नवंबर 2025 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि और एग्जाम सेंटर के संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा। भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2026 को कम से कम 21 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आयोग की ओर से पूर्व में साल 2023 में भर्ती निकाली गई थी। बाद में इसका कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। ऐसे में एक जनवरी 2026 को जो कैंडिडेट अधिक आयु के होते हैं, उन्हें नियमों के तहत एक साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक ऐसे करें अप्लाई असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती प्रोसेस जारी
RPSC की ओर से निकाली गई कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए लास्ट डेट 19 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here