साई पल्लवी ने फेक स्विमसूट फोटो पर दिया रिएक्शन:वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘ऊपर दी गई फोटो असली हैं, AI जनरेटेड नहीं’

0
5

एक्ट्रेस साई पल्लवी की स्विम सूट वाली कुछ फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। इन फोटो के वायरल होने के बाद साई को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए ट्रोर्ल्‍स को जवाब दिया है। साथ ही, ये भी साफ कर दिया है कि वो सारी ही फोटो AI जनरेटेड थीं। दरअसल, साई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी बहन पूजा और कुछ करीबी लोगों के साथ नजर आ रही हैं। ये वीडियो उनके वेकेशन के दौरान की है। दोनों बहनें समुद्र के किनारे एंजॉय करते नजर आ रही हैं। वीडियो में साई उसी आउटफिट में दिख रही हैं, जिसे मॉर्फ किया गया है। वीडियो कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘PS ऊपर दी गई फोटो असली हैं, एआई जनरेटेड नहीं।’ बता दें कि हाल ही में साई की बहन पूजा कनन ने इंस्टाग्राम पर बीच वेकेशन की कई फोटोज शेयर की थीं, जिसमें दोनों बहनें स्विम वियर में नजर आ रही थीं। हालांकि, साई की क्लोज तस्वीरें थीं, जिसमें उन्होंने हाफ बाजू का स्विमसूट पहना हुआ था। इससे ये साफ नहीं था कि एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी है या नहीं। लेकिन यूजर्स उन्हें क्लोज बीच फोटो के लिए ट्रोल करने लगे। एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें तो साई जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। आमिर खान की प्रोडक्शन की फिल्म ‘मेरे रहो’ में साई जुनैद खान के साथ नजर आएंगी। पहले इस फिल्म का नाम एक दिन था, जिसे हाल ही में बदला गया है। ये फिल्म 12 दिसंबर को थिएटर में आएगी। इसके अलावा साई नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार निभा रहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here