एक्टर और फिल्ममेकर प्रदीप रंगनाथन और एक्ट्रेस ममिता बैजू की नई फिल्म ‘ड्यूड’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस बीच, फिल्म प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें प्रदीप ममिता के बाल खींचते दिखे। यह वीडियो देखकर कई लोग हैरान रह गए। हालांकि, दोनों फिल्म के एक सीन को ही रीक्रिएट कर रहे थे। दरअसल, फिल्म में एक सीन है, जहां ममिता प्रदीप का गाल खींचती हैं और वह कहते हैं, “नॉट क्यूट।” इवेंट में दोनों ने वही सीन उल्टा करके दिखाया। ममिता ने गुस्से वाला एक्सप्रेशन दिया और प्रदीप ने पहले उनके गाल खींचे, लेकिन फिर अचानक उन्होंने उनके बाल पकड़ लिए, जिससे माहौल थोड़ा असहज हो गया। हालांकि इस सीन को रीक्रिएट करने के बाद, ममिता मुस्कुरा रही थी और उन्होंने प्रदीप को धन्यवाद भी दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। कुछ ने प्रदीप की आलोचना की, जबकि कुछ ने कहा कि ये सिर्फ एक्ट का हिस्सा था। एक यूजर ने लिखा, “ये प्रमोशन के नाम पर हैरेसमेंट है।” दूसरे ने कमेंट किया, “ममिता को ये फिल्म करने का पछतावा होगा।” कुछ लोगों ने कहा, “सीन दोहराना ठीक है, लेकिन ये गलत लग रहा था।” फिल्म ‘ड्यूड’ का डायरेक्शन कीर्तिेश्वरन ने किया है। प्रदीप और ममिता के अलावा इसमें नेहा शेट्टी, डॉ. सेल्वम और आर. सारथकुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं। ममिता बैजू गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं