टॉप न्यूज़ सागर में श्रम न्यायालय किया बंद, अब सुनवाई भोपाल या जबलपुर में होगी By Krishna - December 2, 2025 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp MP News: केंद्र सरकार द्वारा नए श्रम कानून लागू करने के बाद सागर स्थित वर्षों पुराना श्रम न्यायालय बंद कर दिया गया है। इसके बाद अब जिले सहित पूरे संभाग के श्रमिकों को अपने मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल या जबलपुर जाना पड़ेगा।