छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव अपने मंत्रियों के साथ सरकार के कामकाज की रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। सीएम साय की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बीते 2 सालों में प्रदेश सरकार ने विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के थीम पर काम करते हुए छत्तीसगढ़ को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित किया है। अधोसंरचना से लेकर उद्योग, पर्यटन, सुरक्षा और सामाजिक विकास हर क्षेत्र में बड़े फैसले लिए गए हैं और उनका असर अब जमीन पर दिखने लगा है।
