सारा अली खान के किए रुद्रनाथ बाबा के दर्शन:संकरे-पत्थरीले रास्तों से गुजरीं, 20 किलोमीटर पैदल चलीं, 17 को होंगे कपाट बंद

0
3

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मी दुनिया से छुट्टी लेकर पहाड़ों की सैर पर निकली हैं। उत्तराखंड पहुंची सारा ने आज 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग पूरी कर बाबा रुद्रनाथ के दर्शन भी कर लिए हैं। सारा ने अपनी ये यात्रा बुधवार को शुरू की थी। ल्वींटी बुग्याल में रात्रि विश्राम करने के बाद उन्होंने गोपेश्वर के गंगोल गांव से ट्रेकिंग शुरू की थी, इस दौरान वह कई पत्थरीले और संकरे रास्तों से गुजरीं, बीच में उन्हें कई स्थानीय ग्रामीण भी मिले, जो सारा को देखकर काफी खुश हो गए। बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट इस साल 17 अक्टूबर से शीतकालीन अवकाश के लिए बंद किए जाएंगे। इसके बाद 18 अक्टूबर से चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी, जहां अगले छह माह तक नियमित पूजा-अर्चना होगी। रास्ते में ग्रामीणों से घुल-मिल कर देखा लोक जीवन सारा अली खान ने ट्रेकिंग के दौरान झोपड़ीनुमा ढाबों पर रुककर चाय पी और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने यहां के धार्मिक विश्वास, लोक जीवन और पारंपरिक व्यंजनों के बारे में जाना। अभिनेत्री ने पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण संस्कृति से खासा प्रभावित होकर इसे यादगार अनुभव बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here