सलमान खान को बीते लंबे समय से लॉरेंस गैंग की धमकियां मिल रही हैं। बीते महज एक हफ्ते में उन्हें दो धमकियां दी गई हैं। इसी बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बताया है कि सलमान को 90 के दशक से अंडरवर्ल्ड की धमकियां दी जाती रही हैं। एक बार तो अंडरवर्ल्ड के एक शख्स ने लैंडलाइन पर कॉल कर ये धमकी दी थी कि वो लोग सलमान की गर्लफ्रेंड सोमी को किडनैप कर लेंगे। हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में सोमी अली ने बताया है कि वो सलमान के साथ लिव इन में गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहती थीं। एक दिन वो घर में अकेली थीं, जब अंडरवर्ल्ड का कॉल लैंडलाइन पर आया था। उन्होंने कहा है, बेडरूम के लैंडलाइन पर एक कॉल आया था। एक आदमी ने मुझसे पूछा, तू कौन बोल रही है। मुझे पाकिस्तान में रहते हुए तहजीब से बात करना सिखाया गया था। मैंने जवाब दिया, आप कौन बोल रहे हैं। तो वो कहने लगा, भाई कहां है। मैंने कहा, देखिए सलमान साहब इस वक्त शूटिंग पर गए हुए हैं। उसने कहा, बोल देना उसको कि हम सोमी अली को उठाकर ले जाएंगे। वो जानता है हम कौन हैं। हम अंडरवर्ल्ड वाले हैं, उसको मालूम है। मैं बहुत डर गई थी, क्योंकि मुझे दिव्या (दिव्या भारती) बता चुकी थीं कि वो माफिया की तरह हैं। सोमी ने बातचीत में आगे बताया कि जब उन्होंने सलमान को उस कॉल के बारे में बताया तो उन्होंने जवाब में सोमी से इन मुद्दों से दूर रहने की सलाह दी। सोमी ने कहा, सलमान मुझे इन चीजों से बहुत दूर रखते थे। मैंने इस बारे में सलमान से पूछा था। उन्होंने कहा था कि सोमी ये अच्छी बात है कि आपको इसकी जानकारी न मिले, क्योंकि आप इस बारे में नहीं जानतीं। यही तुम्हारे लिए सेफ होगा। वो मुझे हमेशा इन सबसे दूर रखते थे। सोमी अली ने आगे ये भी बताया कि उस समय अंडरवर्ल्ड की खबरें हर तरफ थीं। आए दिन खबरें आती थीं कि हीरोइनों को धमकियां मिली हैं कि अगर उन्होंने कोई फिल्म नहीं की तो सुपारी दे देंगे। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- सोमी बोलीं- सलमान ने ऐश्वर्या का कंधा तोड़ दिया था:एक्टर लॉरेंस से भी खराब इंसान हैं, मेरे साथ भी बहुत बुरा किया है सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी का कहना है कि सलमान ने उनके जैसे ही ऐश्वर्या राय के साथ भी बहुत बुरा बर्ताव किया था। उन्होंने एक्ट्रेस का कंधा भी चोटिल कर दिया था। पूरी खबर पढ़िए- सलमान को हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार:56 साल के आरोपी ने ट्रैफिक पुलिस को भेजा था मैसेज, 2 करोड़ रुपए की मांग की थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोपी को बुधवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान आजम मोहम्मद मुस्तफा (56 साल) के रूप में हुई। पूरी खबर पढ़िए…