पंजाबी सिंगर गुलाब सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं। कभी सिद्धू मूसेवाला के करीबी रहे गुलाब सिद्दू के जट्टा लव यू सॉन्ग ने उनके कई दुश्मन खड़े कर दिए हैं। सोमवार को उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया। बता दें कि गुलाब सिद्धू ने सरपंचों की धमकी के बाद भी अपने गीत से विवादित लाइन नहीं हटाई। इस गीत को 2 महीने में 10 लाख व्यू मिल चुके हैं। गुलाब सिद्धू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई बार कन्ट्रोवर्सी में घिर चुके हैं। मगर 8 साल करियर में ये उनकी पहली बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी है। पहले वह सिद्धू मूसेवाला के करीबी रहे। उनके साथ 22-22 कैंहदी दुनिया सॉन्ग किया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी दोस्ती टूट गई थी। हत्या के बाद गुलाब सिद्धू पर भी उंगली उठी और गैंगस्टर लॉरेंस से संबंधी होने के आरोप लगे। बरनाला के फरवाही गांव में जन्मे 32 साल के सिद्धू को पारले जी खा के नीं दिमाग चल दे गीत से फेम मिला था। फेम मिलने के बाद गुलाब सिद्धू कई बार विवादों से घिरे। आइए जानते हैं गुलाब सिद्धू से जुड़े विवादों के बारे में…। 2 साल में सरपंची पर दूसरा कटाक्ष
सिंगर गुलाब सिद्धू का सरपंची को लेकर 1 साल पहले भी सॉन्ग रिलीज हुआ था। इसमें उन्होंने सरपंची 40 लाख रुपए में मिलने की बात कही थी। गीत के वीडियो में सरपंच का चुनाव जीतने के लिए सरेआम पैसे बांटते हुए हुए दिखाया गया था। हालांकि उस समय गीत पर कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई थी। उस गीत का टाइटल भी सरपंची था। अभी जिस गीत की लाइनों पर विवाद हो रहा है, उसका टाइटल लव यू जट्टा है। इस गीत के बीच में गुलाब सिद्धू कहते हैं ‘सणे सरपंच सारा पिंड कुट दूं’ (तेरे पीछे में सरपंचों को पीट सकता हूं)। लुधियाना के जंग ढिल्लों ने लिखा है गीत
गुलाब सिद्धू के जट्टा लव यू टाइटल गीत को लुधियाना के जंग ढिल्लों ने लिखा है। सारे गीत में हथियारों को प्रमोट किया गया है। गीत की पहली लाइन ही…तेरी गुत्त जेडा कद मेरी 12 बोर दा…से हुई है। इस गीत को 2 महीने में 10 लाख व्यू मिल चुके हैं। वादे के बाद भी गीत से नहीं हटीं विवादित लाइनें
तेरे पीछे सारे सरपंच कुट दूं…पर विवाद होने के बाद गुलाब सिद्धू ने माफी मांगने के बाद कहा था गीत की विवादित लाइनों को या तो हटा देंगे या फिर म्यूट कर देंगे। लेकिन यूट्यूब पर चल रहे गीत में अभी भी ये लाइनें मौजूद हैं। गुलाब सिद्धू सार्वजनिक मंच से कई बार लाइनों को म्यूट करवाने की बात कह चुके हैं। सिंगर गुलाब सिद्धू से जुड़े विवाद… अब पढ़िए सरपंच ने गुलाब सिद्धू को क्या धमकी दी थी
कोटदुना गांव के सरपंच बलजिंदर ने धमकी देते हुए कहा था- मैं सभी सरपंचों को विनती करता हूं कि मेरा साथ दोगे या नहीं। लेकिन मुझे इस बात का बहुत गुस्सा है। मैं मौजूदा सरपंच हूं। गुलाब सिद्धू ने गाना गया, बढ़िया गाता है। गाने गाता रहे। मैं गुलाब सिद्धू को कहता हूं कि मुझे तू मिल तो सही, मैं उसे बताऊंगा कि सरपंचों को कैसे पीटते हैं। जिस दिन मिल गया, उसी दिन पता लग जाएगा। उसने सारे सरपंचों को कहा है, मुझसे तो ये चीज बर्दाश्त नहीं हो रही। सरपंच कोई छोटी–मोटी बात होती है, सारा गांव जिताकर सरपंच बनाता है। मैं वीडियो-वीडियो नहीं खेलता, गुलाब सिद्धू मुझे मिले, मैं उसे बताऊंगा कि कैसे सरपंच को बोलते हैं। तू भी सोचेगा कि किस सरपंच से सामना हुआ था।
