सिकंदर डायरेक्टर ने सलमान पर लगाए लेट आने के आरोप:एक्टर बोले- उनकी अगली फिल्म में हीरो 6 बजे आता था, वो सिकंदर से बड़ी फ्लॉप

0
4

सलमान खान ने हाल ही में सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन पर सेट पर देरी से आने के आरोप लगाए गए थे। सलमान ने कहा कि अगर उनके लेट आने से फिल्म फ्लॉप हुई तो उनकी अगली फिल्म उससे भी बड़ी फ्लॉप क्यों थी। बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने मंच शेयर किया। इस दौरान रवि गुप्ता ने पूछा कि उन्हें कौन सी फिल्में करने पर लगा कि ये क्या कर दिया। जवाब में सलमान ने निश्चय और सूर्यवंशम फिल्मों का नाम लिया। जब रवि ने हालिया फिल्म के बारे में पूछा तो सलमान ने कहा, ‘नई में से कोई नहीं है। लोग कहते हैं सिकंदर, पर मैं नहीं मानता। उसका प्लॉट पहुंच अच्छा था।’ आगे सलमान ने सिकंदर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के लेट आने वाले आरोप पर तंस कसते हुए कहा, ‘लेकिन क्या है न मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई। मेरी पसलियां टूटी थी, जो हमारे डायरेक्टर (एआर मुरुगादॉस) साहब हैं उन्होंने ये कहा। लेकिन उनकी पिक्चर (मधरासी) अभी एक रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर 6 बजे पहुंचता था।’ ‘तो पहले तो ये पिक्चर थी मुरुगादॉस और साजिद नाडियाडवाला की। उसके बाद साजिद पहले कल्टी, मुरुगादॉस वापस से हट गया, वहां से सीधा साउथ में पिक्चर की। मधरासी करके पिक्चर उन्होंने डायरेक्ट की है, जो कि रिलीज हुई, बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी, सिकंदर से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर (फ्लॉप)।’ ये कहते हुए सलमान सर्कास्टिक स्माइल के साथ तंज करते हैं। बता दें कि बीते महीने यूट्यूब चैनल वलाइपेचु वॉयस के साथ बातचीत के दौरान मुरुगादॉस ने कहा था, “किसी बड़े स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता। दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते थे क्योंकि वह (सलमान) रात 8 बजे ही सेट पर आते थे। हम लोग सुबह से काम शुरू करने के आदी हैं, लेकिन वहां ऐसा नहीं होता था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here