मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के कार्तिक मेला मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराया और संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा उज्जैन, इंदौर और भोपाल के आसपास के क्षेत्रों को जोड़ कर मेट्रो पॉलिटिन सिटी के रूप में बनाया जाएगा। उज्जैन और शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।
