माओवादी आतंक के खात्मे का लक्ष्य के साथ अभियान चलाकर सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ महीनों में संगठन के शीर्ष के 9 बड़े मआवादी नेताओं को मार गिराया है। वहीं अब सुरक्षा बलों के निशाने पर 10 बड़े माओवादी नेता है। अभियान के तहत अब तक 500 से अधिक माओवादियों को मार गिराया गया है।
