सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत:NCB लौटाएगी एक्ट्रेस का पासपोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

0
6

रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को एक्ट्रेस का पासपोर्ट लौटाने का निर्देश दिया है। कोर्ट का यह फैसला रिया के लिए एक बड़ी राहत है, जिन्हें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद साल 2020 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और अगले महीने उन्हें जमानत दे दी गई थी। इस शर्त के साथ कि वह अपना पासपोर्ट एनसीबी के पास जमा करें। वकील अयाज खान के जरिए दायर अपनी नई एप्लीकेशन में, उन्होंने दलील दी कि इस शर्त के कारण उन्हें काम में देरी हुई और कई प्रोजेक्ट्स मिस हुए हैं। खान ने कहा कि रिया ने जमानत की सभी शर्तों का पालन किया और कभी भी कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके पेशे के चलते शूटिंग, ऑडिशन और मीटिंग के लिए उन्हें अक्सर विदेश जाना पड़ता है। एनसीबी ने एडवोकेट एस के हलवासिया के माध्यम से याचिका का विरोध किया और तर्क दिया कि सेलिब्रिटी होने के कारण उन्हें विशेष सुविधा नहीं मिलनी चाहिए तथा चेतावनी दी कि उनके फरार होने का खतरा हो सकता है। हालांकि, जस्टिस नीला गोखले ने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों को भी इसी तरह की छूट दी गई थी और उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती ने ट्रायल में सहयोग किया था। हर विदेश यात्रा के बाद वापस लौटीं और कभी भी जमानत की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि मुकदमे के समापन तक उनकी उपलब्धता पर “संदेह करने का कोई कारण नहीं” है। उनकी याचिका को स्वीकार करते हुए पीठ ने निर्देश दिया कि चक्रवर्ती को सभी सुनवाई डेट पर उपस्थित रहना होगा, जब तक कि निचली अदालत द्वारा उन्हें छूट न दी जाए। विदेश यात्रा से पहले उन्हें अभियोजन एजेंसी को कम से कम चार दिन पहले अपनी पूरी ट्रैवल डिटेल, होटल और फ्लाइट डिटेल उपलब्ध कराना होगा। अपना संपर्क नंबर शेयर करना होगा, अपना फोन चालू रखना होगा और वापस लौटने पर अधिकारियों को सूचित करना होगा। हाल ही में एनडीटीवी से बात करते हुए रिया ने सुशांत सिंह राजपूत केस पर कहा था- ‘लोगों ने कहा कि वह तुम्हारी वजह से नहीं गया। मुझे हमेशा से पता था कि मैंने कुछ नहीं किया है। लेकिन जब क्लीन चिट मिली, तब भी मैं खुश नहीं थी। मैं बस अपने माता-पिता और उनकी इज्जत के लिए खुश थी। लेकिन, अब हम पहले जैसे बेफिक्र परिवार नहीं रहे, वह वापस नहीं आ सकता। उस पल ने हम सभी को, हमारी पूरी जिंदगी के लिए, पूरी तरह से बदल दिया।’ रिया ने आगे कहा- ‘आपको सब कुछ एहसास होता है, आपके पास क्या था, जब आप सोच रहे थे कि कुछ भी नहीं है। क्योंकि वहां कुछ भी नहीं मिलता। आप अपने माता-पिता को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि वो आपसे बार-बार पूछते रहते हैं कि तुमने खाना खाया या नहीं। जेल में आपकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। लेकिन, मुझे अपने परिवार की सबसे ज्यादा याद आती थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here