टॉप न्यूज़ सूरत, राजस्थान व महाराष्ट्र में खपाते थे भोपाल में बनी एमडी ड्रग्स, मंदसौर का हरीश आंजना था मुख्य फाइनेंसर By - October 8, 2024 0 143 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भोपाल के बगरोदा में एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई, जहां 907 किलो ड्रग्स बरामद हुए। मुख्य फाइनेंसर हरीश आंजना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बताया कि मशीनें महाराष्ट्र से खरीदी गई थीं। पुलिस हरीश के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।