सूर्या बोले- हार्दिक और गिल पूरी तरह फिट:पंड्या की वापसी से टीम बैलेंस्ड होगी; कल साउथ अफ्रीका से पहला टी-20

0
10

भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम को फिर से वह संतुलन मिल गया है जिसकी कमी महसूस हो रही थी। हार्दिक नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, जिससे टीम कई तरह की प्लेइंग कॉम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है। हार्दिक चोट के कारण एशिया कप का फाइनल नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और शानदार लय में लौटे हैं। उनकी मौजूदगी से भारत तीन या चार स्पिनरों के साथ भी आसानी से खेल सकती है। सूर्यकुमार ने माना कि ICC टूर्नामेंट के बड़े मैचों में हार्दिक का अनुभव टीम के लिए बहुत अहम है। कप्तान ने यह भी बताया कि शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हैं और पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को कटक में खेला जाएगा। हार्दिक और गिल की वापसी
कप्तान सूर्यकुमार ने बताया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उप-कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। रिंकू सिंह बाहर, दुबे अंदर क्यों?
रिंकू सिंह के स्क्वॉड में न होने और शिवम दुबे को मौका मिलने पर सवाल पूछे जाने पर सूर्या ने टीम के फ्लेक्सिबिलिटी प्लान को समझाया। संजू सैमसन की भूमिका
संजू सैमसन को लेकर कप्तान ने कहा कि ओपनर्स के अलावा बाकी सभी को अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला रहना होगा। संजू किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी और रणनीति
फरवरी 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्या ने कहा कि तैयारी 2024 का वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा, हम ज्यादा प्रयोग या बदलाव नहीं करेंगे। पिछले 5-6 सीरीज से हम एक ही कॉम्बिनेशन के साथ खेल रहे हैं और यह हमारे लिए काम कर रहा है। हम इसी प्रक्रिया पर टिके रहेंगे। कटक में लाल मिट्टी की पिच
कटक के बाराबती स्टेडियम में पहली बार लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल होगा। सूर्या ने कहा कि अगर पिच तेज रहती है, तो यह अच्छी बात है। ओस का प्रभाव भी मैच में देखने को मिल सकता है। भारत की साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए टीम
कप्तान- सूर्यकुमार यादव, उप-कप्तान- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here