28.2 C
Bhilai
Friday, February 7, 2025

सैफ अली पर हमला- आरोपी शरीफुल के फिंगरप्रिंट मैच हुए:पुलिस के पास फाइनल रिपोर्ट आना बाकी; हमले के 7 दिन बाद सैंपल लिए गए थे

सैफ अली खान पर हमले के मामले के आरोपी शरीफुल इस्माल के कुछ फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए सैंपल से मैच हो गए हैं। सैफ पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। मुंबई पुलिस ने 22 जनवरी को फिंगरप्रिंट और अन्य सैंपल लेकर जांच के लिए CID की लैब में भेजा था। जानकारी के मुताबिक, फिंगरप्रिंट जांच की कुछ रिपोर्ट्स ही सामने आई हैं। फिलहाल पुलिस फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उधर, सैफ की दो महिला स्टाफ मेंबर्स ने आरोपी शरीफुल इस्लाम की पहचान कन्फर्म कर दी है। हमले के समय बच्चों के कमरे में ही मौजूद रहीं अरियाना फिलिप और जूनु को हाल ही में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बुलाया गया था। यहां आरोपी शरीफुल इस्लाम की आइडेंटिफिकेशन परेड हुई, जिस दौरान दोनों ने उसकी पहचान कन्फर्म कर दी है। घटना वाले दिन की 2 तस्वीरें, जिनमें आरोपी के दिखने का दावा शरीफुल के पिता का दावा- CCTV में दिख रहा शख्स अलग
शरीफुल के पिता और उसके वकील लगातार यह दावा कर रहे थे कि सैफ का हमलावर कोई और है। यह आरोप लगाया जा रहा था कि पुलिस ने गलत शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बीच शरीफुल के चेहरे और CCTV में कैद आरोपी के चेहरे के मैच के लिए फेस रिकग्निशन टेस्ट करवाया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि चेहरे की पहचान की जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि एक्टर को घर में घुसकर चाकू मारने वाला शरीफुल इस्‍लाम ही है। पुलिस ने कहा- हमारे पास पुख्ता सबूत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारे पास चेहरे की पहचान रिपोर्ट के अलावा, CCTV फुटेज, मोबाइल फोन की लोकेशन और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट जैसे तकनीकी सबूत हैं, जिससे यह साबित होता हैं कि शरीफुल ही असली आरोपी है। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है आरोपी शरीफुल
आरोपी शरीफुल इस्लाम की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद बुधवार (29 जनवरी) को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उस दिन पुलिस ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने वारदात से पहले जगह की रेकी की थी और पूरी तरह से तैयारी की थी। आरोपी के कुछ और साथी हो सकते हैं, जिसकी जांच जारी है। साथ ही, शरीफुल के रिश्तेदारों को पैसे भेजने के मामले की भी जांच चल रही है। इधर, मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस परमजीत सिंह दाहिया ने बताया, ‘हमने इस मामले में शरीफुल इस्लाम को पकड़ा है, वही सही आरोपी है।’ उन्होंने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ हमारे पास कई पुख्ता सबूत हैं। दाहिया ने यह भी कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सैफ के घर से जो फिंगरप्रिंट्स मिले हैं, वह शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स से मैच नहीं करते। हम फिंगरप्रिंट्स की जांच कर रहे हैं, अब तक हम किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। 16 जनवरी की रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में हमला किया गया था। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। मुंबई के लीलावती अस्पताल में 5 दिन इलाज हुआ था। अब पढ़िए इस घटनाक्रम से जुड़े 5 बयान… 6 ग्राफिक्स से समझिए हमले की पूरी कहानी सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. सैफ हमला केस-आरोपी शरीफुल 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में: मुंबई पुलिस बोली थी- सही आरोपी गिरफ्त में, हमारे पास कई पुख्ता सबूत सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद बुधवार (29 जनवरी) को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने वारदात से पहले जगह की रेकी की थी और पूरी तरह से तैयारी की थी। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles