सैफ पर हमले के दौरान जेह को लगा था चाकू:एक्टर ने बताया- घटना के दौरान छोटे बेटे को भी चोट लगी थी

0
5

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर साल की शुरुआत में हमला हुआ था। हाल ही में सैफ ने बताया कि इस हमले में उनके छोटे बेटे जेह को भी चोट लगी थी। सैफ ने ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो ‘टू मच’ में घटना याद करते हुए कहा, “करीना बाहर गई हुई थी और मैंने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ फिल्म देखी थी। हम करीब दो बजे रात सोने गए। जब करीना लौटीं, तो हमने थोड़ी बातचीत की। फिर हाउस हेल्पर आई और बोली, ‘जेह बाबा के कमरे में कोई है। उसके हाथ में चाकू है और वह कह रहा है कि उसे पैसा चाहिए।’” सैफ ने कहा कि उन्होंने तुरंत बिस्तर से कूदकर अंधेरे में जेह के कमरे की ओर गए। वहां उन्होंने देखा कि हमलावर जेह के बिस्तर के पास खड़ा था। चूंकि वह लगातार इधर-उधर हिल रहा था, इसलिए जेह और उसकी नैनी को भी कट लग गए थे। सैफ ने आगे कहा, “मैंने सोचा कि वह मुझसे छोटा है, इसलिए बहुत बड़ा नहीं होगा। मैंने उस पर कूदकर हमला किया। जेह बाद में कहता है, ‘यह बड़ी गलती थी। आपको उसे मुक्का मारना चाहिए था।’ लेकिन मैंने उस पर कूदकर लड़ाई शुरू कर दी। उसके पास दो चाकू थे और वह हर जगह वार करने लगा।” दरअसल, 15 जनवरी 2025 को सैफ के बांद्रा स्थित घर में हमलावर ने चोरी के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला किया था। घटना के बाद सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। घटना वाले दिन की 2 तस्वीरें, जिनमें आरोपी के दिखने का दावा पांच घंटे की सर्जरी में उनकी रीढ़ से चाकू का टुकड़ा निकाला गया था। वहीं, वो करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में एडमिट थे। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने मामले में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। शो में सैफ ने यह भी बताया कि अस्पताल से निकलने के बाद उन्होंने व्हीलचेयर का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया ताकि फैंस को लगे कि वह ठीक हैं। 6 ग्राफिक्स से समझिए हमले की पूरी कहानी —————————————————- सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….. सैफ अली खान पर हमला, 6 ग्राफिक्स-VIDEO में पूरी कहानी:हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई थी। पूरी खबर पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here