ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने रविवार को आयोजित लैकमे ग्रैंड फिनाले में बतौर शो स्टॉपर रैंप वॉक की। गोल्डन बॉडी फिटेड गाउन में अनीत पड्डा का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला। हालांकि चलने के स्टाइल पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वॉक के चलते ट्रोल हुईं अनीत पड्डा अनीत पड्डा के लैकमे फैशन वीक में डेब्यू करने पर फैंस काफी खुश हैं। कई लोग उनके लुक की जमकर तारीफें करते हुए उन्हें नई अचीवमेंट पर बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो उनके चलने के स्टाइल पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बताते चलें कि फिल्म सलाम वैंकी में छोटा सा किरदार निभाने के बाद अनीत पड्डा बतौर लीड फिल्म सैयारा में नजर आई थीं। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। आने वाले समय में अनीत कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म न्याय में नजर आएंगी। इस फिल्म में फातिमा सना शेख उनकी को-स्टार होने वाली हैं। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।