इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोहेल खान को “लव जिहाद” के आरोप में पकड़ा। वह कॉलेज छात्रा से झूठी पहचान “सोनू मारवाड़ी” के नाम से संपर्क कर रहा था। फोन में 100 लड़कियों के नंबर और चैट्स मिलीं। युवतियों को सस्ते मोबाइल व एसेसरीज का झांसा देता था।