छत्तीसगढ़ के रायपुर के जूक क्लब में महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के भांजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई की है। उस पर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए। जिससे युवक लहूलुहान हो गया। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला तेलीबाधा थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अज्जू पांडे ने पुलिस को बताया कि, रविवार की रात वो जूक क्लब गया था। इस दौरान भिलाई निवासी प्रखर, पुलकित और प्रेम अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। अज्जू का इन आरोपियों से पुराना विवाद था। पहले देखिए पिटाई की तस्वीरें… क्लब में बातचीत के दौरान हुआ विवाद रात 11 बजे अज्जू क्लब में आरोपियों को दिखा तो पहले बातचीत शुरू हुई। इसी दौरान विवाद शुरू हो गया। आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। उस पर लात-घूंसे और कुर्सी से हमला किया गया। जिससे अज्जू के नाक, चेहरे और कमर में चोटें आई है। वारदात के बाद आरोपी डांस करते भी दिख रहे। क्लब के सीसीटीवी कैमरे में मैनेजर और कर्मचारी आरोपियों से युवक को बचाते दिख रहे हैं। मारपीट के दौरान पिस्टल के बट से हमला करने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। आरोपी सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के रिश्तेदार शिकायतकर्ता अज्जू ने आरोपियों को सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का रिश्तेदार बताया है। घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस क्लब संचालकों से सीसीटीवी फुटेज मांगकर आगे की जांच कर रही है। एएसपी बोले- जांच जारी है इस मामले में दैनिक भास्कर से बातचीत में एएसपी लखन पटले ने बताया कि, क्लब में अज्जू पांडे से मारपीट की गई है। पीड़ित की शिकायत पर क्लब से घटना का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है। आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। ………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… न्यूड पार्टी…’अपरिचित क्लब’ को राजनेता-कारोबारी कर रहे फॉलो:इसमें वकील-बॉडी मसाज देने वाले भी शामिल, बिना कपड़े के आने 21 लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन रायपुर में अपरिचित क्लब ‘न्यूड पार्टी’ कराने वाला था, लेकिन उससे पहले ही काफी बवाल हो गया। क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 1016 फॉलोअर्स हैं। जिसमें राजनेता-कारोबारी, वकील और बॉडी मसाज देने वाले लोग शामिल हैं। पार्टी के लिए 21 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था। पढ़ें पूरी खबर…
