टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा (इंजन और बोनट) पूरी तरह पिचक गया। पुलिस वाहन में डीएसपी ललित बैरागी और एएसआई वैरागी सवार थे। दोनों अधिकारियों ने सीट बेल्ट पहन रखी थी। एयरबैग्स और सीट बेल्ट के संयोजन ने उन्हें झटके से आगे टकराने से बचा लिया, जिससे उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
