स्मृति से शादी टली तो प्रेमानंद महाराज से मिले पलाश:आश्रम से म्यूजिक कंपोजर की तस्वीरें वायरल, यूजर्स ने बताया नया नाटक

0
1

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे हैं। सामने आई तस्वीरों में वो प्रेमानंद महाराज के आश्रम में अन्य भक्तों के साथ जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सफेद शर्ट के साथ ब्लैक रंग की जैकेट पहन रखी है और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। एक और फोटो में वो अपना मास्क ठीक करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में लगी मेहंदी भी साफ नजर आ रही है। अब पलाश की इस फोटो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा- ‘बहुत कम ही ऐसा होता है कि कोई धोखेबाज शादी से ठीक एक रात पहले पकड़ा जाए और उसे वेन्यू से बाहर निकाल दिया जाए। वह शायद जानना चाहता है कि वो ही क्यों?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इसने शादी की झूठी खबर फिर से फैलाकर बहुत चालाकी से खेल खेला। हालांकि, स्मृति के परिवार ने तुरंत अफवाहों को रोक दिया। अब वो ये नई नौटंकी और लीपापोती शुरू कर रहा है। फिर बिग बॉस में जाकर दिल खोलकर माफी मांगेगा। जनता ‘आह’ कहेगी और वो बेदाग निकल जाएगा।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।’ बता दें कि मंगलवार की शाम पलाश और स्मृति की शादी की नई डेट को लेकर खबरें आई थीं। सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि दोनों 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शादी में केवल दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे। लेकिन इन दावों को स्मृति के भाई ने पूरी तरह से नाकार दिया था। स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा था- ‘मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह शादी पोस्टपोन है।’ वहीं, शादी टलने और कथित चीटिंग के आरोपों के बाद 1 दिसंबर को पलाश पहली बार पब्लिकली नजर आए थे। वो अपने पेरेंट्स के साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट हुए थे। इस दौरान वो काफी गंभीर नजर आ रहे थे। साथ ही, उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी के अभिवादन का रिप्लाई तक नहीं दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here