Sleep Divorce: यूरोप में बढ़ रहे स्लीप डिवोर्स ट्रेंड पर ताजा ताइवान रिसर्च बताती है कि पति-पत्नी का अलग सोना नींद तो सुधार सकता है, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों के इमोशनल बंधन को कमजोर कर सकता है। अध्ययन के अनुसार, साथ सोने से नींद भले डिस्टर्ब हो, लेकिन रिश्तों में नजदीकी बनी रहती है।
