31.3 C
Bhilai
Monday, March 17, 2025

स्वरा बेटी के लिए सभी धर्मों के रिचुअल करती हैं:कहा- किसी धर्म में अविश्वास नहीं करती; 2023 में एक्ट्रेस ने फहाद से शादी की थी

स्वरा भास्कर ने हाल ही में विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों में अपने विश्वास के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी बेटी की परवरिश में उसे हर धर्म की चीजें सीखा रही हैं। सभी धर्मों को मानती हूं- स्वरा भास्कर इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन के सुवीर सरन शो में स्वरा ने कई संस्कृतियों और धर्मों को लेकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बचपन के बारे में भी बताया कि उनके पिता ने बचपन में उन्हें रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे। ‘बचपन में रामायण और महाभारत सुनाते थे पिता’ स्वरा ने अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए बताया, ‘जब मैं बच्ची थी, तो मैं खाना नहीं खाती थी। इसलिए मेरे पिता रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे। वह मुझे खाना खाने के लिए कहते थे, और कहानी का अंत बताने से पहले वह मुझे अपनी प्लेट में मौजूद सभी चीजें खत्म करने के लिए कहते थे। अब मुझे लगता है यह बच्चों को संस्कृति से परिचित कराने का एक सुंदर और सहज तरीका है।’ बेटी के लिए सभी धर्मों के रिचुअल करती हैं स्वरा पेरेंटिंग और राबिया को सभी धर्मों के बारे में सिखाने को लेकर स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मैं किसी भी चीज में अविश्वास नहीं करती। जब हमारी बेटी राबिया रामा का जन्म हुआ, तो मैं फहाद यही कहती हूं कि ‘चलो उस पर सभी धर्मों और संस्कृतियों से जुड़े रिचुअल करें ताकि वह सुरक्षित रहे।’ हमने उसके लिए सभी रिचुअल अपनाए हैं। एक दिन मैंने फहाद से कहा- ‘कोई ईसाई रिचुअल भी है क्या? अगर है तो वो भी कर लेते हैं।’ इस दौरान स्वरा के पति फहाद अहमद भी उनके साथ मौजूद थे। फहाद ने बताया कि स्वरा बेटी की भलाई से जुड़ी सभी परंपराओं को अपनाना चाहती हैं, ताकि उसे बुरी नजर से बचाया जा सके। साल 2023 में की थी फहाद अहमद से शादी बता दें, 16 फरवरी 2023 में स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। इसी साल उन्होंने बेटी राबिया रामा को जन्म दिया था। फिल्म मिसेज फलानी में नजर आएंगी एक्ट्रेस वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं। शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। शादी से पहले साल 2022 में एक्ट्रेस फिल्म जहां चार यार और मीमांसा में नजर आई थीं। स्वरा अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को लोग तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से जानते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles